जैसलमेर-बाड़मेर हाईवे पर मिनी बस सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी, तीन की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर-बाड़मेर हाईवे पर मिनी बस सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी, तीन की मौत


बाड़मेर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। बाड़मेर के शिव इलाके में सगाई कार्यक्रम से लौट रही मिनी बस जैसलमेर-बाड़मेर हाईवे 68 पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ गई। हादसे में पिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं। जिस युवक की सगाई हुई है, वह भी घायल हुआ है। मृतकों में इसके पिता भी शामिल हैं। 11 की हालत गंभीर है, जिन्हें बाड़मेर और जैसलमेर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शिव थाने के हैड कॉन्स्टेबल इंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात खोड़ाल गांव स्थित खेतों में काम करके आठ लोग ट्रैक्टर से रवाना हुए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं था। नेशनल हाईवे-68 पर चढ़ने के कुछ आगे चलने के बाद ट्रैक्टर के ड्राइवर ने गाड़ी सड़क किनारे रोक दी। पलभर बाद ही पीछे से आई मिनी बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। गाड़ी अभी खोड़ाल गांव से बाहर नहीं निकल पाई थी। मिनी बस में सवार जैसलमेर की वाल्मीकि कॉलोनी निवासी अल्लाह बचाया खान (65) ने शुक्रवार को अपने बेटे की बाड़मेर में सगाई की थी। परिवार के 11 लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस से जैसलमेर से बाड़मेर गए थे। रात में ये लोग वापस जैसलमेर लौट रहे थे।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद बस पलट गई। इसमें सवार लोग अंदर फंस गए। आसपास के गांव के लोगों ने उन्हें शीशे तोड़कर निकाला और पुलिस को सूचना दी। शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छह घायलों को शिव (बाड़मेर) हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाड़मेर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। आठ लोगों को फतेहगढ़ (जैसलमेर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से सभी को जैसलमेर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाड़मेर में इलाज के दौरान ढेली (55) पत्नी हकीम खान निवासी बरियाड़ा (शिव) की मौत हो गई। यह महिला ट्रैक्टर में सवार थी। वहीं जैसलमेर में इलाज के दौरान बस सवार चचेरे भाइयों मोहम्मद हनीफ (65) पुत्र उस्मान गनी निवासी गांधी कॉलोनी (जैसलमेर) और अल्लाह बचाया (65) पुत्र मोहम्मद गुल निवासी वाल्मीकि कॉलोनी (जैसलमेर) की मौत हो गई।

बस में सवार अहसान ने बताया कि अल्लाह बचाया खान के बेटे की सगाई का कार्यक्रम था। चार अक्टूबर की रात में जैसलमेर लौटते समय दुर्घटना हो गई। ट्रॉली में घास भरी थी। सगाई कार्यक्रम में शामिल बाबू खां, अशरफ खां, मेहबूब खां, अकबर अली, साजन अली, रातु खां व दो अन्य को जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया था। यहां से तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद देर रात तक अस्पताल में परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story