अवैध खनन गतिविधियों पर माइंस विभाग गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन गतिविधियों पर माइंस विभाग गंभीर


जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। खान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता सोमवार खान विभाग के फील्ड अधिकारियों से वर्चुअली रुबरु होंगी। विभाग प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों को लेकर गंभीर है। गुप्ता प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों और खनन सुरक्षा मापदण्डों की पालना के संबंध में फील्ड अधिकारियों से फीड बैक लेंगी और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देंगी।

उल्लेखनीय है कि गुप्ता ने पिछले दिनों आदर्श आचार संहिता के पालना करते हुए अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय होने के निर्देश देते हुए अवैध खनन, भण्डारण और परिवहन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश देते हुए अवैध खनन गतिविधियों को निरुत्साहित करने के लिए बड़ी और कीमती मशीनों, उपकरणों को सीज करने सहित सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व संबंधित विभागों से भी समन्वय बनाने के निर्देश दिए ताकि खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। वीसी में डीएमएफटी कार्यों की प्रगति समीक्षा भी की जाएगी।

निदेशक माइंस ताराचंद मीणा ने बताया कि सोमवार को प्रातः 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विभाग के अतिरिक्त निदेशक स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड के एसएमई, एमई, एएमई स्तर तक के अधिकारियों से संवाद कायम कर की जा रही कार्रवाई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही विभागीय मॉनिटरिंग सिस्टम को चाक-चौबंद किया गया है। मुख्यालय स्तर पर भी अवैध खनन गतिविधियों और उनके विरुद्ध कार्रवाई की मोनेटरिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीणा ने बताया कि सभी फील्ड अधिकारियों को अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा के साथ ही आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story