प्रवासी करें मतदान, लोकतंत्र को मजबूत करने में निभाएं भागीदारी : अभिनेता दीपक पारीक
बीकानेर, 17 नवंबर (हि.स.)। टीवी अभिनेता दीपक पारीक ने शहर के सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर के साथ बीकानेर चौपाटी में बैठक की और 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की अपील की।
बीकाणा चौपाटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पारीक ने कहा कि सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर अपने अकाउंट्स का उपयोग मतदाताओं को जागरूक करने में करें। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के साथ निजी स्तर पर ही निर्वाचन से जुड़ी जानकारी साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी भी मतदान के दिन बीकानेर आएं और अपने मताधिकार का उपयोग करें। स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने विभिन्न मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया और कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान रखते हुए इसका अधिकतम उपयोग करें। इस दौरान अमित सोनी, केके रंगा, सिद्धार्थ कुलरिया, योगेश राजपुरोहित, ओम जोशी, शिवम स्वामी, वरुण गोदारा, रोहित शर्मा, सुरेश पारीक, ज्योति दैया, अभिषेक सांखी, हिमांशु भाटी, सोहैल भाटी, आदित्य कुलरिया आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।