मजदूरी कर लौट रहे अधेड़ को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

मजदूरी कर लौट रहे अधेड़ को वाहन ने मारी टक्कर, मौत
WhatsApp Channel Join Now
मजदूरी कर लौट रहे अधेड़ को वाहन ने मारी टक्कर, मौत


जोधपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। देसूरिया खारलोन गांव की सरहद में गुरुवार की रात को डामर प्लांट के सामने मजूदरी कर लौट रहे एक अधेड़ को किसी वाहन चालक ने चपेट में लिया। हादसे में इसकी मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस की मदद से उसे एमजी अस्पताल लाया गया। मगर उसे मृत बता दिया गया। करवड़ पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।

करवड़ पुलिस थाने में देसूरिया खारलोन निवासी राहुल पुत्र दुर्गाराम भील की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके चाचा 45 वर्षीय मिश्रीलाल पुत्र रूघाराम भील रात को 9 बजे मजूदरी कर पैदल घर की तरफ लौट रहे थे। तब छगनीराम डामर प्लांट के सामने किसी वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से एमजी अस्पताल भिजवाया। मगर यहां पर डॉक्टर ने मृत बता दिया। करवड़ पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया गया है। अज्ञात वाहन चालक की पहचान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story