महात्मा गांधी अस्पताल में शुरू होगी अल्ट्रा एडवांस बर्न केयर यूनिट

WhatsApp Channel Join Now
महात्मा गांधी अस्पताल में शुरू होगी अल्ट्रा एडवांस बर्न केयर यूनिट


संभाग की एकमात्र बर्न यूनिट होगी अपग्रेड, इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा

जोधपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। शहर में वर्ष 1932 में स्थापित हुए महात्मा गांधी अस्पताल में अब नया बदलाव होने जा रहा है। यहां गंभीर झुलसे मरीजों को और बेहतर इलाज मिलेगा। अस्पताल में अल्ट्रा एडवांस बर्न केयर यूनिट शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अस्पताल प्रशासन से मौजूदा संसाधनों और मशीनरी का पूरा ब्योरा मांगा है।

राज्य सरकार ने बजट में इस यूनिट की घोषणा की थी। इस यूनिट का उद्देश्य गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को इन्फेक्शन-फ्री (आईसीयू) माहौल और आधुनिक उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराना है। विभाग यह आकलन कर रहा है कि एमजीएच के पास फिलहाल कौन-कौनसे उपकरण हैं और नई यूनिट के लिए किन एडवांस मशीनों की जरूरत होगी। इसको लेकर रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर तैयार की जा रही है।

वर्तमान में पूरे जोधपुर संभाग में बर्न यूनिट केवल एमजीएच में ही है। जोधपुर सहित अन्य जिलों से झुलसे हुए मरीज इलाज के लिए यहीं आते हैं। गंभीर परिस्थितियों में मरीजों को अक्सर जयपुर या अन्य बड़े केंद्रों पर रेफर करना पड़ता है। जैसलमेर बस हादसे के बाद भी यहां नई यूनिट बनाने की मांग उठी थी। नई यूनिट शुरू होने के बाद स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को ऊंच स्तरीय सुविधा मिल सकेगी।

अल्ट्रा एडवांस यूनिट में स्किन बैंक भी स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही मरीजों को त्वचा प्रत्यारोपण जैसी आधुनिक सुविधा मिलेगी। संक्रमणमुक्त वातावरण मिलने से गंभीर झुलसे मरीजों की मृत्यु दर में कमी आने की उम्मीद है।

महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी ने बताया कि विभाग के निर्देश पर अल्ट्रा एडवांस बर्न केयर यूनिट बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें एडवांस आईसीयू की सुविधा भी जोड़ी जाएगी और बेड क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story