(अपडेट) अब तपेगी राजस्थान की धरती, 6 शहरों का पारा 40 पार, बाड़मेर@43.6

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) अब तपेगी राजस्थान की धरती, 6 शहरों का पारा 40 पार, बाड़मेर@43.6


जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के शहरों का दिन के साथ रात का भी पारा चढ़ने लगा है। आगामी दिनों में प्रदेश के कुछ शहरों में हीटवेव तो वहीं कुछ भागों में तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश के 6 शहरों का दिन का पारा 40 पार दर्ज किया गया। 43.6 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 25.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। प्रदेश के 11 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, धौलपुर और डूंगरपुर का रात का पारा 20 डिग्री के पार रहा। आगामी दिनों में प्रदेश के शहरों के दिन और रात के पारे में और उछाल आएगा।

प्रदेश में अब आग उगलेगा सूरज

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। पिछले 24 घंटों में राज्य के बाड़मेर व चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं कहीं हीट वेव दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 18 से 57 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री (सामान्य से 1 से 4 डिग्री ऊपर) दर्ज हो रहे हैं। सर्वाधिक अधिकतम तापमान पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर में 42.6 डिग्री ( सामान्य से +4.5 डिग्री) व पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 41.4 डिग्री (सामान्य से +4.5 डिग्री) दर्ज किया गया है। आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 6-7 अप्रेल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं शनिवार से ही हीटवेव की संभावना है। आगामी 2-3 दिनों में हीटवेव के क्षेत्र तथा तीव्रता दोनों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 6-8 अप्रेल के दौरान राज्य में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की भी संभावना है। आगामी सप्ताह राज्य के कुछ भागों में हीटवेव और कहीं- कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है।

जयपुर में दिन का पारा गिरा, रात का बढ़ा

जयपुर में शनिवार को दिन का पारा गिरा तो वही शुक्रवार रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में दिनभर मध्यम गति की हवाएं चली। इससे दिन के पारे में मामूली गिरावट आई है। जयपुर के दिन के पारे में 0.6 डिग्री की गिरावट तो वहीं रात के पारे में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और उछाल आने के साथ गर्म हवाएं चल सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story