पौधारोपण के साथ संरक्षण का भी दे रहे संदेश
जोधपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। पर्यावरण जन जागृति यात्रा के चौथे दिन लूणावास भाकर पहुंचने पर पर्यावरण योद्धाओं का वीर तेजाजी युवा सेवा संस्थान ने स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सुरेश खोत, सचिव मोतीराम कंडोलिया, धन्ना भगत सेवा संस्थान अध्यक्ष बालूराम कड़वासरा, समाजसेवी भीया राम कड़वासरा, जियाराम गोदारा यात्रा में साथ चल रहे लूणी के पूर्व प्रधान शेलाराम सारण ने गांव की ओर से कर्नल बलदेव सिंह, पवन पुत्र सेवा संस्थान के सक्रिय सहयोगियों, पर्यावरण योद्धा प्रदीप शर्मा, शांति चौहान, डॉ भूपेंद्र सहित जन यात्रियों का तिलक रौली, मौली से स्वागत किया और वीर तेजाजी की मूर्ति भेंट की।
जन जागृति यात्रा के मीडिया प्रभारी डॉ. बीएल जाखड़ ने बताया कियात्रा के पांचवें दिन सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणावास भाखर में पौधारोपण के पश्चात ग्रामीणजनों व विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में महात्मा गांधी की जीवनी सहित पुस्तकों का सेट, गांव की बालिकाओं के लिए सिलाई मशीन व युवाओं को खेल सामग्री का किट प्रदान किया गया। अगले पड़ाव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महलावास में प्रधानाचार्य मीनाक्षी मीणा, शिक्षक साथी बीरबल राम, भंवर कड़वासरा, खुमाराम, भियाराम व विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। डॉ. जाखड़ ने बताया कि पर्यावरण जन जागृति यात्रा के स्थानीय समन्वय कालूराम महरिया, इंदा राम कड़वासरा, भंवरा राम, तीलाराम गोदारा, भंवराराम खोत, खियाराम कड़वा, चौथाराम कंडोलिया, डालाराम धतरवाल, हनुमान राम कड़वा ने अपनी एक स्थानीय टीम बना रखी है जो रोपे गए पौधों की सुरक्षा, उनकी बाड़बंदी और पानी पिलाने की व्यवस्था करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।