एक पेड़ मां के नाम: पौधारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
एक पेड़ मां के नाम: पौधारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


जोधपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर में बारिश के मौसम को देखते हुए पौधारोपण अभियान में तेजी आ गई है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कई स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज उम्मेद अस्पताल में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। आरएनए के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि कजरी के वैज्ञानिकों द्वारा उपचारित एवं अंकुरित सीड बाल द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. रंजना देसाई, स्त्री व प्रसुति रोग विभाग डॉ. रिजवाना शाहीन, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. कल्पना मेहता, डॉ. हितेश भंसाली, नर्सिंग अधीक्षक रुक्मणी रावल, शाह बानो, चंद्रा हर्ष, अर्चना अग्रवाल, नृसिंह परिहार, नंदलाल, बाबू सिंह सहित अस्पताल के विभिन्न नर्सिंग अधिकारियों ने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया

वहीं भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ने वन महोत्सव के तहत माता का थान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया। प्रधानाचार्य चेतन परिहार ने बताया कि भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के कार्यालय प्रभारी डॉ विनीत कुमार रावत तथा उद्यान प्रभारी डॉ चंदन सिंह पुरोहित ने संस्थान साथियों के साथ मिलकर सीरस, मेहंदी, सरेस, सहजन, नीम, अडूसा, इमली, मीठा नीम आदि के पौधों का पौधारोपण किया।

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के नवआरक्षी प्रशिक्षण केंद्र में भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा सदस्यों एवं आरटीसी स्टाफ के सहयोग से वृहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातिओं के चार से छह फ़ीट ऊंचाई के 1600 पौधे लगाए गए जिसमें मुख्य रूप से आंवला, बरगद, पीली कनेर, खारी, मीठी बादाम, सरेस, नीम, बिलपत्र इत्यादि थे। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की तरफ़ से मारवाड़ शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश पेडीवाल, सचिव डॉ दर्शन ग्रोवर, वरिष्ठ सदस्य रिखबराज भंसाली, मानकमल भंडारी, सह सचिव दिनेश सेठिया, हरि कृष्णाणी, सुरेन्द्र वैष्णव, पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी पृथ्वीराज पारख, सह प्रभारी नटवर हर्ष, कैलाश माथुर, गोपाराम चौधरी, सुरेश माथुर, राजेंद्र सिंह सरा, सुधा गर्ग, मेनका शर्मा एवं हरीश हर्ष उपस्थित रहे।

नागौर रोड गांव मेलावास स्थित राजकीय सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल में भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से हरा-भरा गांव और शहर अभियान के तहत संत छैलपुरी महाराज के सानिध्य में स्कूल की प्रिंसीपल संगीता देथा, समिति अध्यक्ष गुलाब प्रसाद बरड़वा, स्कूल स्टाफ सन्तोष कुमारी, प्रभाकर तिवारी, भागीरथ चौधरी, सीमा बिश्नोई, हंसिका चौधरी, दीपा शर्मा, जनक कंवर, रविन्द्र जांगिड़, जितेन्द्र जांगिड़, ओम भावलेल, ओम बुढल, ओमप्रकाश घामू, जसराज आसदेव, गोविंदराम पाटवा और विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों की मेजबानी में औषधीय युक्त, छायादार, फलदार व विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story