मेरी माटी मेरा देश अभियान: अमृत कलश में पहुंची राजस्थान के 353 ब्लॉक की माटी
जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मेरी माटी मेरा देश अभियान का समापन पूरे देश से स्वयंसेवकों द्वारा लाई गई माटी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक विशाल कलश में मिश्रित करने के साथ हुआ। राजस्थान के 353 ब्लॉक की माटी इस अमृत कलश में शामिल हुई।
उल्लेखनीय है कि मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई थी। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाने के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 को शुरू हुआ था। इस कार्यक्रम के साथ आजादी का अमृत महोत्सव का समापन भी हुआ।
राजस्थान से कार्यक्रम में 353 ब्लॉक से नेहरु युवा केंद्र के 654 चयनित युवाओं ने भाग लिया। राजस्थान से यह अमृत कलश यात्रा जयपुर से एक स्पेशल ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुंची और कर्तव्य पथ पर इन अमृत कलशों की माटी को एक विशाल कलश में मिश्रित करने के साथ पूर्ण हुई। राजस्थान में स्थानीय प्रशासन, नेहरू युवा केन्द्र आदि संगठनों द्वारा लगभग सभी गावों में इसके तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए और वीरों के सम्मान में स्मारक स्वरूप 11 हजार 814 शिलाफलकम का निर्माण भी किया गया। प्रदेश में इस अभियान के तहत शहीदों के नाम अंकन कार्य भी अभूतपूर्व रहा।
पूरे देश में इस अभियान को भारी सफलता मिली। 36 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 2.3 लाख से अधिक शिलाफलकमों का निर्माण हुआ। लगभग 4 करोड़ पंच प्राण प्रतिज्ञा सेल्फी अपलोड की गईं। देशभर में 2 लाख से अधिक वीरों का वंदन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 2.36 करोड़ से अधिक स्वदेशी पौधे लगाए गए और देशभर में वसुधा वंदन थीम के तहत 2.63 लाख अमृत वाटिकाएं विकसित कीं गईं।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 6 लाख से अधिक गांवों और शहरी क्षेत्रों के वार्डों से मिट्टी और चावल का संग्रह किया गया और गांवों की मिट्टी को प्रखंड स्तर पर मिश्रित किया गया और फिर इसे राज्य की राजधानी तक पहुंचाया गया। हजारों अमृत कलश यात्रियों के साथ राज्य स्तर से मिट्टी राष्ट्रीय राजधानी भेजी गई और इसे एक विशाल अमृत कलश में मिश्रित किया गया। देश के प्रत्येक भाग से एकत्र की गई इस मिट्टी से कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक विकसित व निर्मित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप