राजस्थान में बर्फीली हवा से सहमा पारा, घने कोहरे के बीच खेत-खलिहानों में मोती की तरह जमी दिखी ओस की बूंदें

राजस्थान में बर्फीली हवा से सहमा पारा, घने कोहरे के बीच खेत-खलिहानों में मोती की तरह जमी दिखी ओस की बूंदें
WhatsApp Channel Join Now


राजस्थान में बर्फीली हवा से सहमा पारा, घने कोहरे के बीच खेत-खलिहानों में मोती की तरह जमी दिखी ओस की बूंदें


जयपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। चक्रवाती तंत्र के साथ प्रदेश से होकर गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है। दिन की शुरूआत घने कोहरे और बौछारों से हो रही है, वहीं दिन और रात में पारे में उतार चढ़ाव ने ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश के कई जिलों में आज भी तड़के से घना कोहरा छाया रहा। खेत खलिहानों में ओस की बूंदें मोती की तरह जमी दिखी। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम सर्द रहने और पारे में उतार चढ़ाव बने रहने का पूर्वानुमान जताया है।

राजस्थान में शनिवार को दक्षिण हिस्सों में बारिश हुई तो दूसरी तरफ उत्तरी हिस्से में घना कोहरे छाया। बांसवाड़ा, झालावाड़ के आस-पास बीती रात एक इंच बारिश हुई। कोटा, चित्तौड़गढ़ में रात में हल्के बादल छाए। जयपुर, सीकर, दौसा समेत उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिले आज भी घने कोहरे की चपेट में रहे। सीकर में कोहरा इतना जबरदस्त रहा कि यहां विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी आज खूब कोहरा रहा। कालवाड़ रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड पर कोहरे का असर वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों पर भी दिखा। सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई इलाकों में जबरदस्त कोहरा छाया रहा। कोहरे, बादल छाने से तापमान में भी इजाफा हुआ। सिरोही के माउंट आबू में आज न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस बढ़कर 7 पर पहुंच गया।

शुक्रवार रात बांसवाड़ा के जगपुरा में 14 एमएम, बांसवाड़ा शहर में 6 एमएम, दानपुर में 7 एमएम के अलावा अन्य इलाकों में भी बारिश हुई। इसी तरह बारां जिले के छबड़ा में भी 14 और छीपाबड़ौद में 10 एमएम बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के अकलेरा में 32 मिमी हुई। अकलेरा के रायपुर में 31, बकानी में 16, पिड़ावा में 15 और डग में 12 मिमी बरसात हुई। इन जिलों के अलावा चित्तौड़गढ़, कोटा में भी बादल छाए और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

राजस्थान में बादल छाने और कोहरा पड़ने से कई शहरों के न्यूनतम तापमान में आज उतार-चढ़ाव रहा। राजधानी जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 16.1 पर पहुंच गया। कोटा में आज न्यूनतम तापमान 17.2, उदयपुर में 16.8, डूंगरपुर में 19.5, करौली में 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तापमान में आज गिरावट हुई। जोधपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 15.9, बीकानेर में 13.7, चूरू में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान आज हिल स्टेशन माउंट आबू में 7 और हनुमानगढ़ में 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने प्रदेश में इस बार सर्दी के मौसम में दिन और रात में पारा सामान्य या उससे ज्यादा रहने की आशंका जताई है। मौसम तंत्र में हो रहे बदलाव के चलते मौसम केंद्र ने इस बार दिसंबर से फरवरी में सर्दी के तेवर नरम रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने फोरकास्ट जारी किया है, उसमें राजस्थान के सभी हिस्सों में इस बार न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना जताई है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में तापमान पूर्वी राजस्थान की तुलना में ज्यादा रह सकता है। हालांकि इस दौरान बारिश या कहे मावठ सामान्य से ज्यादा होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की फ्रीक्वेंसी ज्यादा रह सकती है, जिसके कारण दिसंबर में बारिश ज्यादा होने का अनुमान है। क्योंकि इस बार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तूफान भी ज्यादा बन रहे हैं। नवंबर में तीन से ज्यादा चक्रवात इन दोनों समुद्र में बने हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story