राजस्थान के माउंट आबू में पारा माइनस में, कई जिलों में तेज सर्दी का सितम जारी

राजस्थान के माउंट आबू में पारा माइनस में, कई जिलों में तेज सर्दी का सितम जारी
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के माउंट आबू में पारा माइनस में, कई जिलों में तेज सर्दी का सितम जारी


जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप गुरुवार को भी रहा। प्रदेश के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में कोहरा भी छाया रहा। इन जिलों में सर्द हवा भी चल रही है। माउंट आबू में गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री मापा गया। प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। घने कोहरे और शीत लहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के शेखावाटी क्षेत्र समेत कुछ जगह पर दो दिन शीतलहर का अलर्ट दिया गया है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार से राजस्थान में विंड पैटर्न में थोड़ा बदलाव होगा, जिससे तापमान बढ़ेगा। कड़ाके की सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं, कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को जयपुर जिले के अधिकांश हिस्से में सुबह से घना कोहरा रहा। जयपुर एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी 150 मीटर तक रही। यहां न्यूनतम तापमान आज दो डिग्री गिरकर 6.7 पर रहा। इससे पहले कल देर शाम जयपुर में तेज सर्द हवा चली। आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर और बूंदी के कुछ इलाकों में कोहरा रहा। मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 40 घंटे शीतलहर और घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ आज शाम से प्रभावी होगा। इसके असर से उत्तर भारत से सर्द हवा आनी कम हो जाएगी। इस सिस्टम के कारण राजस्थान के उत्तरी हिस्से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के एरिया में 26 जनवरी को ऊंचे स्तर पर हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है। इस सिस्टम के कारण राजस्थान के कई शहरों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। प्रदेश में मौसम साफ है। तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव है। कुछ जगह पर तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। कहीं-कहीं घना कोहरा और शीत दिन मापा गया है। शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर महसूस की गई है।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय होेने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के असर प्रदेश में 25 और 26 जनवरी से सर्द हवा और गलन भरी सर्दी से राहत मिलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण तराई क्षेत्रों से बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों समेत रेगिस्तान में कम आने लगेगी। इसके बाद दिन व रात का तापमान बढ़ने लगेगा। प्रदेश के अजमेर में 9.4, भीलवाड़ा में 5.3, वनस्थली में 7.9, अलवर में 5.6, जयपुर में 6.7, पिलानी में 3.5, सीकर में 2.5, कोटा में 9.1, बूंदी में 7, चित्तौड़गढ़ में 6.2, डबोक में 6.4, बाड़मेर में 9.6, पाली में 7.8, जैसलमेर में 5.6, जोधपुर में 10.3, फलौदी में 7.6, बीकानेर में 7.1, चूरू में 4.2, श्रीगंगानगर में 5.5, धौलपुर में 8.8, नागौर में 7, टोंक में 6.5, बारां में 5.5, डूंगरपुर में 10.3, हनुमानगढ़ में 5.2, जालौर 8.5, सिरोही में 6.3, सवाई माधोपुर में 6.2, फतेहपुर में 2.8, करौली में 8.5, बांसवाड़ा में 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 26-27 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही सर्दी में भी कमी होगी। मौसम विभाग ने करीब 13 जिलों में घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्री गंगानगर जिले में यलो अलर्ट दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story