सेवा भारती अजमेर के सदस्यों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

सेवा भारती अजमेर के सदस्यों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर
WhatsApp Channel Join Now
सेवा भारती अजमेर के सदस्यों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर


अजमेर, 22 मई(हि.स.)। सेवा भारती समिति, अजमेर के अनेक सदस्यों ने बुधवार को मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक सीखी।

मित्तल हॉस्पिटल के पेन फिजीशियन डॉ रोहिताश शर्मा ने कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन यानी सीपीआर पद्धति का प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने हृदयघात होने, बेहोश होकर गिरने अथवा सिर चकराने से गिर जाने की स्थिति में पीड़ित को तत्काल राहत संबंधित जानकारी दी।

मित्तल हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित यह कार्यशाला करीब दो घंटे तक चली। हॉस्पिटल की वाइस प्रेसीडेंट(आॅपरेशन) डॉ विद्या दायमा की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला के अन्तर्गत हॉस्पिटल की क्वालिटी अधिकारी कविता लालवानी (एनएबीएच असेसर) एवं ऑफिसर फायर सेफ्टी दीपक भाटी ने अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल करना सिखाया। आईसीएन मारग्रेट डेनियल और आपात कालीन यूनिट नर्सिंग प्रभारी रामवीर सिंह ने प्राकृतिक आपदा, सड़क दुर्घटना एवं अन्य हादसों में गंभीर घायलों को समुचित देखभाल के साथ उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाने से सम्बंधित सतर्कता विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पावर प्रजेंटेशन के जरिए प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत रूप से समझाया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने कहा कि कार्यशाला समाज के लिए उपयोगी एवं आपदा प्रबंधन में मददगार साबित होगी।

सेवा भारती चित्तौड़ प्रांत के आपदा प्रबंधन आयाम के प्रमुख मोहनलाल खण्डेलवाल ने इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मित्तल हॉस्पिटल प्रबंधन सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल का आभार व्यक्त किया और कहा कि हॉस्पिटल अपने ध्येय वाक्य आपका स्वास्थ्य संरक्षक के रूप में समाज में अपनी महती भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन कार्यशाला निश्चित ही बहुत उपयोगी साबित होगी। कार्यशाला में सीखी तकनीक के इस्तेमाल से आपात स्थिति में किसी एक व्यक्ति का जीवन जोखिम से बाहर लाने में मददगार हो गए तो वही इस कार्यशाला का असली प्रशस्ति पत्र होगा। खण्डेलवाल ने कहा मानव शरीर ही आपदाओं का पिटारा है। हमें स्वयं को नियमित और संयमित रखते हुए बहुत सी आंतरिक आपदाओं से भी बचाव करते रहना चाहिए। खण्डेलवाल ने इस मौके पर प्रशिक्षण देने वाले मित्तल हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिंह प्रदान किए एवं प्रशिक्षणार्थियों को सेवा भारती की ओर से प्रशस्ति पत्र वितरित किए।

सेवा भारती समिति अजमेर महानगर मंत्री जितेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सेवा भारती के एक सौ के करीब सदस्य, प्रकल्प प्रमुख शिक्षक, एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में सेवा भारती के अजमेर महानगर अध्यक्ष घनश्याम डाणी, उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा,महानगर सहमंत्री बृजेश शर्मा, शिक्षा आयाम प्रमुख गोपाल सिंह कुशवाह, चिकित्सा आयाम प्रमुख सुरेश दाधीच सहित समस्त सेवा भारती सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला का संयोजन मित्तल हॉस्पिटल के सीनियर प्रबंधक जनसम्पर्क सन्तोष कुमार गुप्ता ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सन्तोष/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story