उत्तर भारत से आ रही हवाओं के कारण राजस्थान में गलन और ठिठुरन बढ़ी
जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत नहीं है। उत्तर भारत से आ रही हवाओं के कारण पूरे प्रदेश में गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। शहरों में दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री, जबकि रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार तेज सर्दी से 24 तक राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है। प्रदेश के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं के एरिया में आज सुबह कोहरा रहा। जयपुर, बीकानेर, अजमेर में पिछले दो दिन से कोल्ड-वेव का असर है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत से 130-140 नोटिकल की स्पीड से चल रही हवा के कारण सर्दी तेज हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में कोल्ड-वेव, कोहरे का प्रभाव अभी 24 जनवरी तक रहेगा। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा। श्रीगंगानगर में कल दिन सबसे ठंडा रहा। राजधानी जयपुर में कल से चल रही बर्फीली हवा से गलन बढ़ गई। तेज सर्दी के कारण यहां दिन में भी लोगों को गर्म कपड़ों में तेज सर्दी का अहसास होने लगा है। पर्वतीय पर्यटन क्षेत्र माउंट आबू में एक सप्ताह बाद लोगों को रविवार को बर्फ जमा देने वाली सर्दी से मामूली राहत मिली। आज यहां न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस मापा गया। पिछले एक सप्ताह से यहां तापमान माइनस या शून्य पर था।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।