लोकसभा अध्यक्ष केंद्रीय वन मंत्री से मिले चित्तौड़ सांसद, दुर्ग पर बायोलॉजिकल पार्क को लेकर की चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा अध्यक्ष केंद्रीय वन मंत्री से मिले चित्तौड़ सांसद, दुर्ग पर बायोलॉजिकल पार्क को लेकर की चर्चा


चित्तौड़गढ़, 8 अगस्त (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव व राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा से बैठक में भेंट की। इन सभी से चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में वन एवं पर्यावरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

सांसद जोशी ने इस बैठक में बताया की चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के रावतभाटा क्षेत्र में जवाहर सागर वन्य जीव अभ्ययारण्य क्षेत्र की सीमा है। इसमें नगरपालिका क्षेत्र रावतभाटा की भूमि आ रही है। इस भूमि में रावतभाटा नगरपालिका के वार्ड संख्या 1, 2, शिव कॉलोनी, रावतभाटा तहसील, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, छात्रावास, न्यायालय समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थल इत्यादि क्षेत्र आते हैं। यहां के लोगों को वन्यजीव की एनजीटी की भूमि के कारण से कई प्रकार की समस्या आ रही है। इससे उनके बैंकों से ऋण एवं अन्य सरकारी लाभ नही मिल पा रहे हैं।इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के उदयपुर जिले की मावली तहसील की ग्राम पंचायत धुणीमाता में भी वन्यभूमि में रंगास्वामी कॉलोनी समेत पंचायत के अन्य ग्रामों के निवासियों को आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया। इसके साथ ही चित्तौड़ दुर्ग पर स्थित मृगवन क्षेत्र को बायोलॉजिकल पार्क के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को लेकर चर्चा की। इसमें वन्य जीवों के संरक्षण के साथ ही यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए ओर जानकारी मिल पाएगी। वन्य जीव प्रेमियों तथा अन्य पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा पर्यटकों के चित्तौड़गढ़ में ठहराव भी होगा। इस दौरान बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री भुपेन्द्र यादव व राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के साथ केन्द्र एवं राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव अर्पणा आरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story