जिलों के पुनर्गठन का उद्देश्य राजनीतिक ना होकर हो जनहित आधारित- उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द

जिलों के पुनर्गठन का उद्देश्य राजनीतिक ना होकर हो जनहित आधारित- उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द
WhatsApp Channel Join Now
जिलों के पुनर्गठन का उद्देश्य राजनीतिक ना होकर हो जनहित आधारित- उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द


जयपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने निर्देश दिए कि नए जिलों के पुनर्गठन के लिये गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी 15 दिवस के भीतर नए जिलों के गठन सम्बन्धित सभी व्यवहारिक बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नए जिलों के गठन का मूल उद्देश्य राजनीति से प्रेरित ना होकर जनहित आधारित होना चाहिये।

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा सोमवार को शासन सचिवालय में राजस्व विभाग के साथ नए जिलों के पुनर्गठन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए जिलों के पुर्नगठन की प्रक्रिया आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, भौगालिक स्थिति, जनसंख्या आदि की मॉनिटरिंग के आधार पर की जाये।

इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राजस्व मंत्री हेमन्त मीना, राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश सहित विभागीय अधिकारी मौजद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story