भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर जोधपुर संभाग प्रभारी ने ली बैठक

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर जोधपुर संभाग प्रभारी ने ली बैठक


जोधपुर, 9 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की जोधपुर संभाग प्रभारी एवं अजमेर विधायक अनिता भदेल ने सोमवार को सर्किट हाउस में पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्यों को जोडऩे का टारगेट दिया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए संभाग प्रभारी भदेल ने बताया कि देश में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिया है। यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है जिसमे सांसद को तीन हजार सदस्य का टारगेट, विधायक को दो हजार, जिला प्रमुख को एक हजार, सरपंच को 150 समेत अलग अलग जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों को अलग अलग टारगेट केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा दिए गए है। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर दो सौ नए सदस्य जोडऩे का टारगेट रखा गया हैं। बैठक से पूर्व जोधपुर संभाग प्रभारी अनिता भदेल का भाजपा पदाधिकारियों और नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने स्वागत किया। इस मौके कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story