धौलपुर के नवीन जिला अस्पताल में एक सप्ताह में शुरू होंगी चिकित्सा सेवाएं

धौलपुर के नवीन जिला अस्पताल में एक सप्ताह में शुरू होंगी चिकित्सा सेवाएं
WhatsApp Channel Join Now
धौलपुर के नवीन जिला अस्पताल में एक सप्ताह में शुरू होंगी चिकित्सा सेवाएं


धौलपुर , 7 फ़रवरी (हि.स.)। लंबे इंतजार के बाद में धौलपुर के नव निर्मित जिला अस्पताल में अब एक सप्ताह में चिकित्सा सेवाएं शुरू होंगी। वर्तमान अस्पताल से विभिन्न विभागों को चरणबद्ध तरीके से नवीन जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। जिले के नए डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। चार सौ बेड के नवीन जिला अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं शुरू होने के बाद में मरीजों को उपचार के लिए अब आगरा, ग्वालियर और जयपुर नहीं जाना पडेगा।

डीएम श्रीनिधि बीटी ने चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ में शहर के बाडी रोड पर धौलपुर मेडिकल कालेज के साथ ही बने नवीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में निर्माण तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को वर्तमान अस्पताल को नवीन जिला अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। डीएम श्रीनिधि बी टी ने बताया कि नवीन जिला अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं जल्दी ही शुरू होंगी। निर्माण तथा लिफ्ट संबंधी कार्याें को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि करीब एक सप्ताह में पहला चरण पूरा होगा, जिसमें मनोरोग, आई, मेडिसिन तथा ईएंडटी की ओपीडी सेवाओं का आगाज होगा। इसके बाद में थियेटर,ब्लड बेंक तथा अन्य यूनिटों को शिफ्ट किया जाएगा। आरएसआरडीसी के परियोजना अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत 9962.00 लाख रुपए की लागत से नवीन जिला अस्पताल का निर्माण किया गया है। निर्माण संबंधी शेष रहे कार्याें को चार पांच दिन में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद में नवीन जिला अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं शुरु हो सकेंगीं। नवीन जिला अस्पताल में लोअर ग्रांउड फ्लोर में मोर्चरी, फार्मेसी, स्टोर तथा लांड्री रहेगी। जबकि ग्रांउड फ्लोर पर जनरल मेडिसिन की ओपीडी, रेडियोलॉजी तथा इमरजेंसी सेवाएं रहेंगीं। बताते चलें कि चार सौ बेड के नवीन जिला अस्पताल के शुरू होने के बाद में धौलपुर जिले को रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं धौलपुर जिला मुख्यालय पर ही मिल सकेंगीं तथा उन्हें उपचार के लिए धौलपुर से बाहर नहीं जाना पडेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story