चीन की रहस्यमय बीमारी से मुकाबले के लिए चिकित्सा महकमा तैयार

चीन की रहस्यमय बीमारी से मुकाबले के लिए चिकित्सा महकमा तैयार
WhatsApp Channel Join Now
चीन की रहस्यमय बीमारी से मुकाबले के लिए चिकित्सा महकमा तैयार


जोधपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। चीन में बच्चों में फैल रही रहस्यमय बीमारी से मुकाबले के लिए जोधपुर शहर में चिकित्सा महकमा पूरी तरह से तैयार है। बीमारी को लेकर पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया था। इसी के तहत आज अस्पतालों में इस बीमारी से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई। चिकित्सा अधिकारियों ने आज प्रमुख अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाओं व तैयारियों को जांचा। इस मॉकड्रिल के दौरान बेड, जांच, दवा, एंबुलेंस, मानव संसाधन एवं आवश्यक उपकरणों आदि की मॉनिटरिंग की गई। यह मॉकड्रिल मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक की गई।

एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई। अस्पताल में ऑक्सीजन व्यवस्था को जांचा गया। साथ ही बेड व्यवस्था भी परखी गई। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। इसी तरह कुछ अन्य प्रमुख अस्पतालों में भी व्यवस्थाओं को परखा गया। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से चीन में बच्चों में एक रहस्यमयी बीमारी फैलने लगी। तेज बुखार के साथ फेफड़े फुला देने वाली इस बीमारी की वजह से हर रोज हजारों बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। पीडि़त बच्चों में फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं जिसे देखते हुए भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है। ये बीमारी अधिकतर बच्चों में पाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story