भारतीय सेना द्वारा पीठेवाला जैसलमेर में चिकित्सा शिविर का आयोजन
जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय सेना की ओर से पीठेवाला, जैसलमेर में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों में लगभग 60 परिवारों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की गई।
जनसम्पर्क अधिकारी डिफेंस कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी को आयोजित इस शिविर ने व्यापक चिकित्सा जांच की पेशकश की और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ दुर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल पहुंच बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाएं वितरित कीं। शिविर विस्तारित समुदाय ने दूर-दराज के इलाकों में निवासियों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सेना के सक्रिय प्रयासों की सराहना की।
इस नेक प्रयास ने दूरदराज के गांवों और महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में सुधार के लिए भारतीय सेना की अथक प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। पीठेवाला के विशाल विस्तार में, चिकित्सा शिविर ने न केवल स्वास्थ्य को ठीक किया बल्कि भारतीय सेना और स्थानीय समुदायों के बीच विश्वास का एक मजबूत बंधन भी बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।