एक हजार से अधिक स्वच्छता सिपाहियों की मेडिकल जांच

WhatsApp Channel Join Now
एक हजार से अधिक स्वच्छता सिपाहियों की मेडिकल जांच


जोनवार प्रतिदिन 500 सफाई कर्मचारियों का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण

जोधपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाले स्वच्छता सिपाहियों के स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर नगर निगम की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जोन वार आयोजित हो रहे इन कैंपों में प्रतिदिन लगभग 500 से अधिक स्वच्छता सिपाहियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

निगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पलानीचामी ने बताया कि प्रतिदिन शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हमारे स्वच्छता के सिपाही विपरीत परिस्थिति में सफाई कार्य करते हैं। उनके स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग करने और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जोन वार मेडिकल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

आयुक्त ने बताया कि पिछले दो दिनों में रोड गैंग नंबर एक और दो के लिए बलदेव नगर संस्थापक कार्यालय और पंडित दीनदयाल पार्क प्रताप नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इन कैंप में लगभग एक हजार से अधिक स्वास्थ्य कार्मिकों की जांच की गई है, वही 21 जनवरी को जोन नंबर तीन और चार के लिए कुड़ी भगतासनी नगर निगम कार्यालय में, 22 जनवरी को जोन नंबर 5 और 6 एवं रोड गैग के लिए नागोरी गेट सीएसआई कार्यालय, 23 जनवरी को रोड गैंग, सरकारी कार्यालय, डॉग एवं निराश्रित पशु टीम के लिए पीली टंकी उप कार्यालय नगर निगम में और 24 जनवरी को जोन नंबर 6 एवं 7 के लिए बाई जी का तालाब में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story