आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव
जोधपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के आह्वान पर बुधवार को पूरे भारत के मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिन की हड़ताल पर रहे। इस दौरान उन्होंने दवा कम्पनी से संबंधित कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। साथ ही मेडिकल मार्केट में रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटिव यूनियन जिला इकाई के सचिव प्रीतम सिंह पंवार ने बताया कि बिक्री संवर्धन कर्मचारी सेवा की शर्तें अधिनियम ए 1976 की रक्षा करने, बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाने, सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे सभी प्रतिबंध हटाने, संस्थान और उनके काम का अधिकार सुनिश्चित करने, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतें कम कर जीएसटी हटाने तथा डेटा गोपनीयता को सुरक्षित रखने, कम्पनी नियोक्ताओं की मांगों में बिक्री संबंधी शोषण और उत्पीडऩ बंद करने, ट्रैकिंग और सर्विलांस के माध्यम से गोपनीयता में कोई घुसपैठ नहीं करने, कार्यस्थलों में निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित करने आदि मांगों को लेकर आज एक दिवसीय हड़ताल की गई।
हड़ताल के दौरान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव ने दवा कम्पनी से संबंधित कोई कार्य नहीं किया। सभी मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव ने आज अपनी मांगों को लेकर मेडिकल मार्केट में रैली निकालकर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।