मनोचिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र सिंह का पंजीयन निरस्त, पोर्टल पर किया हाईलाइट
जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान मेडिकल काउंसिल की पीनल एवं एथिकल कमेटी ने मनोचिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र सिंह का रजिस्ट्रेशन दो वर्ष के लिए निरस्त किया है।
काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देशानुसार पंजीयन निरस्त करने के उपरांत डॉ. धर्मेंद्र सिंह का नाम जनहित में आरएमसी के पोर्टल पर लाल रंग के साथ हाईलाइट किया गया है। डॉ. धर्मेंद्र सिंह का पंजीयन 7 दिसंबर 2025 तक के लिए निरस्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।