मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिए अभियान संचालित करने वाले मीडिया संस्थान पुरस्कृत होंगे

WhatsApp Channel Join Now
मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिए अभियान संचालित करने वाले मीडिया संस्थान पुरस्कृत होंगे


जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड-2024 के लिए मीडिया संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिए उत्कृष्ट अभियान संचालित करने वाले मीडिया संस्थानों को आयोग की ओर से प्रतिवर्ष चार श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं। अगले वर्ष 25 जनवरी 2024 को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के अवसर पर मीडिया संस्थानों को यह अवार्ड दिए जाएंगे।

महाजन ने बताया कि पुरस्कार की श्रेणियां प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंतर्गत एक टेलीविजन चैनल संस्थान और एक रेडियो चैनल तथा एक ऑनलाइन या सोशल मीडिया संस्थान हैं। इच्छुक मीडिया संस्थान अपने आवेदन 10 दिसम्बर 2024 तक भारत निर्वाचन आयोग के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में भेज सकते हैं। मीडिया अवार्ड के विषय में अधिक विस्तृत जानकारी निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story