विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मीडिया प्रतिनिधि दल जैसलमेर पहुंचा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मीडिया प्रतिनिधि दल जैसलमेर पहुंचा
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मीडिया प्रतिनिधि दल जैसलमेर पहुंचा


विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मीडिया प्रतिनिधि दल जैसलमेर पहुंचा


विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मीडिया प्रतिनिधि दल जैसलमेर पहुंचा


जैसलमेर , 9 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को राजस्थान आए केरल और आंध्र प्रदेश के पत्रकारों के एक दल ने जैसलमेर जिले में सुरक्षा बल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी ली।

सीमा सुरक्षा बल ने सम के पास एक बीएसएफ थीम पार्क विकसित किया है। जहां आम लोग और पर्यटक अंतरराष्ट्रीय सीमा की वास्तविक स्थिति को देख सकते है। भारत सरकार के सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय के सौजन्य से पांच दिवसीय राजस्थान यात्रा पर आए वरिष्ठ पत्रकारों के दल का थीम पार्क में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। सीमा सुरक्षा बल की 154 वी बटालियन के कमांडेंट मंजीत सिंह ने बताया कि मात्र तीन माह की अवधि में निर्मित इस बीएसएफ थीम पार्क में सीमा सुरक्षा बल की विभिन्न गतिविधियों का सजीव चित्रण किया गया है । जो लोग समय के अभाव में वास्तविक सीमा तक जा पाते उन्हें इस थीम पार्क में भारत पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय सीमा का हूबहू अहसास करवाया जाता है इसके लिए यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा जैसी तारबंदी और वॉच टॉवर आदि लगाया गया है। इसके साथ ही यहां सीमा पर बजने वाले सायरन और प्रयोग में आने वाले युद्धक उपकरण भी रखे गए है । थीम पार्क में शूटिंग रेंज और बच्चों के खेलने और मनोरंजन की व्यवस्था के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल के इतिहास और शौर्य की परम्परा को दर्शाते चित्र और फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाता है। सीमा सुरक्षा बल की 154 वी बटालियन के कमांडेंट मंजीत सिंह ने बताया की सीमा सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठिन मौसमी परिस्थिति की बावजूद पुरी तरह सजग है और किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए सक्षम है । उन्होंने पत्रकारों को सीमा की निगरानी और सुरक्षा में आनेवाली चुनौतियों और सीमा वर्ती क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के हित में चलाए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story