टीकाकरण के खसरा-रूबेला अभियान की समीक्षा कर दिए जरुरी दिशा-निर्देश

WhatsApp Channel Join Now


जयपुर, 13 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित खसरा-रूबेला अभियान की शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ.पृथ्वी ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन में समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अभियान के अंतर्गत कैच-अप राउंड संचालित कर खसरा-रूबेला टीकाकरण से छूट रहे व वंचित रह रहे पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों की पहचान कर उनका टीकाकरण किया जा रहा है।

डॉ. पृथ्वी ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिसम्बर 2023 तक खसरा-रूबेला रोग के उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसी की प्राप्ति के लिए प्रदेश में खसरा-रूबेला टीकाकरण का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। गत माह में बाड़मेर, जालोर, सिरोही और राजसमंद जिलों में लगभग 90 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किये गये हैं वहीं खसरा-रूबेला के हाई रिस्क जिलों अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर एवं जोधपुर जिलों में राज्यस्तर से सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने अन्य जिलों में भी राज्यस्तरीय अधिकारियों को भेजकर अभियान में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, निदेशक आरसीएच डॉ. आर. पी. डोरिया, परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ. रघुराज सिंह सहित सहयोगी विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा डवलपमेंट पार्टनर संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Share this story