महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने मांगा उपाधियों में ऑनलाइन संशोधन
अजमेर, 6 मई (हि.स) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने परीक्षार्थियों से अपनी उपाधियों में ऑनलाइन संशोधन आमंत्रित किया है।
विश्वविद्यालय ने इसके लिए परीक्षार्थियों को 20 मई तक का समय दिया है। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वह विश्वविद्यालय के परीक्षा पोर्टल पर अपलोड अपनी उपाधि के संबंध में जानकारी कर यदि कोई संशोधन वांछित हो तो उसके बाबत ऑनलाइन संशोधन की प्रक्रिया पूरी कर दें। इसके बाद उपाधियां मुद्रित होने भेजी जाएगी फिर संशोधन नहीं हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है जिसकी तैयारी चल रही है। फिलहाल विश्वविद्यालय उपाधियां और मैडल तैयार करा रहा है।
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा 2022 एवं परीक्षा 2023 में स्नातक , स्नातकोत्तर, प्रोफेशनल अंतिम वर्ष की परीक्षा में परीक्षार्थियों को दी जाने वाली उपाधियां तैयार करने के लिए परीक्षार्थियों का विवरण (डाटा )विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं विश्वविद्यालय परीक्षा पोर्टल www. mdsuexam.org पर अपलोड कर दिया गया है ।
विश्ववविद्यालय ने समस्त संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संबंधित परीक्षार्थियों को सूचित किया है की उपाधि मुद्रण के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड डाटा में यदि कोई संशोधन चाहते हैं तो 20 मई 2024 तक उसे संशोधित किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय ने परीक्षार्थियों से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mdsuexam.org पर उपलब्ध समस्त दर्शित सूचनाओं का प्रिंट निकाल कर, प्रिंट पेपर में सूचना दुरुस्त एवं संशोधन करके स्कैन कर मेल आईडी mdsudegree 2016@gmail.com पर ईमेल करने अथवा प्रार्थना पत्र मय दस्तावेज कुलसचिव उपाधि महाराणा प्रताप भवन प्रथम तल को प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
निर्धारित अवधि के पश्चात कोई भी प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा को सही मानते हुए उपाधियां मुद्रित करवा दी जाएंगी ।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।