एमबीएम यूनिवर्सिटी में छात्रावास मैस का आधुनिकीकरण
अत्याधुनिक मशीनों का विधिवत उद्घाटन, कुलगुरु ने छात्रों के साथ बैठकर किया भोजन
जोधपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। एमबीएम विश्वविद्यालय बनने के बाद से ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों की सुविधाओं में लगातार वृद्धि कर बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के छात्रावास परिसर में संचालित मैस सुविधाओं का व्यापक आधुनिकीकरण किया गया है।
विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार नें बताया कि इस उन्नयन के अंतर्गत रोटी बनाने की स्वचालित मशीन, आटा गूंथने की मशीन, ऑटोमेटिक राइस कुकिंग मशीन सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किए गए हैं, जिससे संपूर्ण मैस संचालन को अधिक स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध बनाया गया है। इसके साथ ही छात्रों के लिए बैठने की सुविधाओं में भी उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, जिससे अधिक संख्या में छात्र एक साथ सुविधाजनक रूप से भोजन कर सकें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अजय कुमार शर्मा ने छात्रों के साथ बैठकर भोजन किया तथा नवीन स्थापित अत्याधुनिक मशीनों का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ आधुनिक, सुरक्षित एवं सुविधाजनक जीवन-परिसर उपलब्ध कराना है।
कुलगुरु प्रो. शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि आगामी समय में छात्रावास परिसर में पार्क एवं पार्किंग सुविधाओं का विकास, आंतरिक सडक़ों का नवीनीकरण, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की स्थापना तथा छात्रों के लिए कॉमन रूम जैसी सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा, ताकि छात्रावास परिसर को और अधिक सुव्यवस्थित एवं छात्र-अनुकूल बनाया जा सके।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. नेमीचंद बरवड़, प्रो. सुरेश कुमार सिंह, प्रो. अरविंद कुमार वर्मा, प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह, वार्डन अमित मीणा, वार्डन नवीन सुनिया, वार्डन संदीप यादव, वार्डन उमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

