मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंच महापौर सौम्या ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंच महापौर सौम्या ने लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंच महापौर सौम्या ने लिया जायजा


जयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए समारोह स्थल का जायजा लेने गुरुवार सुबह अल्बर्ट हॉल पहुंची। महापौर ने एयरेपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक की सफाई व्यवस्था एवं आस-पास के क्षेत्रों, सड़कों की सफाई व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समारोह में आने वाले देश-प्रदेश के अतिथियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह स्थल से जयपुर एयरपोर्ट तक सफाई व्यवस्था, सड़कों की सफाई व्यवस्था, अग्निशमन वाहनों, यंत्रों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह स्थल व आसपास पेड़ों की छंटाई, मोबाइल एवं अस्थायी शौचालयों की समारोह स्थलों पर उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त जनार्दन शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज, उपायुक्त पशु प्रबंधन हरेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्यान रविन्द्र सिंह, उपायुक्त मालवीय नगर मुकेेश कुमार, उपायुक्त जगतपुरा संतपाल मक्कड़, अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार खींची सहित निगम के आलाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story