भारत में शहरी स्थानीय सरकारों को सुदृढ़ बनाने पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में महापौर ने लिया हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now
भारत में शहरी स्थानीय सरकारों को सुदृढ़ बनाने पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में महापौर ने लिया हिस्सा


जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित 16 वे वित्त आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महापौर एवं अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने भारत में शहरी स्थानीय सरकारों को सुदृढ़ बनाने पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया और संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी एवं 74 वे संविधान संशोधन के अनुरूप अपनी विचारधारा प्रस्तुत की। इस सम्मेलन का उद्देश्य शहरी स्थानीय शासन की चुनौतियों और सुधार के उपायों पर चर्चा करना था। डॉ. सौम्या गुर्जर ने अपने संबोधन में नगर निगमों की भूमिका, स्थानीय निकायों के वित्तीय प्रबंधन, और आधुनिक शहरी योजनाओं के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और स्वच्छ भारत मिशन जैसी पहल को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर सशक्तीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया।

महापौर ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के सतत विकास के लिए बेहतर योजना, सामुदायिक भागीदारी, और तकनीकी नवाचारों का समावेश आवश्यक है। डॉ. गुर्जर ने ग्रेटर जयपुर में किए गए सुधारों और विकास कार्यों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस दिशा में अपने अनुभव साझा किए। सम्मेलन में देशभर के 100 से अधिक महापौर और अध्यक्ष उपस्थित थे, जिन्होंने शहरी स्थानीय शासन को सशक्त बनाने के विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया। महापौर डॉ. गुर्जर द्वारा उपस्थित सभी महापौर को नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा आयोजित 297वां जयपुर समारोह में 16 से 18 दिसंबर के लिए आतिथ्य स्वीकार कर जयपुर पधारने का आग्रह किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story