महापौर कुसुम यादव ने किया हिंगोनिया गौशाला का निरीक्षण
जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने गुरुवार को हिंगोनिया गौशाला पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर कुसुम यादव ने बाड़ों में सफाई व्यवस्था देखी और गायों के लिए चारा प्रबंधन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
महापौर कुसुम यादव में परिसर में स्थित धेनु गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना भी की। वही, निरीक्षण के दौरान गायों को चारा कम दिए जाने पर प्रबंधक को उचित मात्रा में हरा चारा देने के निर्देश दिए। महापौर ने गोशाला परिसर में लगे हुए बायो गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया। वहीं गोशाला प्रबंधक कमेटी ने महापौर कुसुम यादव को अनुदान बढ़ाने का ज्ञापन दिया, जिस पर महापौर कुसुम यादव ने मांग पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महापौर कुसुम यादव के अलावा पार्षद पूनम शर्मा सहित अन्य निगम अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।