हेरिटेज निगम की महापौर कुसुम यादव ने पहली बैठक में शहर की स्वच्छता पर दिया जोर

WhatsApp Channel Join Now
हेरिटेज निगम की महापौर कुसुम यादव ने पहली बैठक में शहर की स्वच्छता पर दिया जोर


जयपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव ने शुक्रवार को निगम अधिकारियों के साथ पहली बैठक की। इस दौरान महापौर यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर सभी निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को एकजुटता से जयपुर को नंबर वन बनाने के लिए जुट जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का समय नजदीक आ गया है। निगम अधिकारी भी अपने प्रयास कर रहे है, लेकिन जयपुर को सफाई में नंबर वन बनाने के लिए हमें और ज्यादा मेहनत को जरूरत है। इसके लिए सभी जोन उपायुक्त, शाखा के प्रभारी आपस में सहयोग कर एकजुटता से जुट जाएं। जयपुर के नागरिक, खासतौर पर परकोटे के निवासियों की समस्याओं को तुरंत हल करें। उन्होंने निगम की इंजीनियर विंग को बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने निगम के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में महापौर कुसुम यादव को अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवन कुमार वर्मा, उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा, पूजा शर्मा, सीमा चौधरी, उपायुक्त स्वास्थ्य दलीप पूनिया के अलावा अन्य अधिकारी, एक्सईएन, जेइएन मौजूद रहे।

बैठक के दौरान महापौर कुसुम यादव ने बताया हेरिटेज निगम क्षेत्र में रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था सही चल रही है। उन्होंने बताया कि वे खुद गुरुवार देर रात तक बाजार में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रही थी। ऐसे में सभी सफाई कर्मचारी शहर में साफ करने में जुटे हुए है। साथ ही कहा कि परकोटे में सीवर की समस्या बहुत ज्यादा आती है। इसके समाधान के लिए निगम अधिकारियों को ठोस और स्थाई समाधान करना चाहिए। वहीं उन्होंने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही महापौर ने सभी अधिकारियों को जन प्रतिनिधि की समस्या के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी शिकायत जनप्रतिनिधि के पास लेकर सबसे पहले जाते है। ऐसे में आमजन के कार्य तुरंत कर राहत प्रदान करें ।

गुरुवार देर रात महापौर ने किया औचक निरीक्षण

दरअसल महापौर कुसुम यादव ने गुरुवार देर रात शहर में चल रही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने नेहरू बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, रामगंज आदि जगहों पर सफाई व्यवस्था देखी। सफाई व्यवस्था से महापौर संतुष्ट नजर आई।

अक्षरधाम मंदिर पर आयोजित हुआ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम

नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शुक्रवार को अक्षरधाम मंदिर पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ हाथ में झाडू थामी तथा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर अक्षरधाम मंदिर परिसर एवं महादेव नगर तक झाड़ू लगाई। महापौर ने अक्षरधाम मंदिर पर स्वच्छता ही सेवा रंगोली बनाई तथा अक्षरधाम मंदिर के संतो को स्वच्छता शपथ दिलाई।

महापौर ने आसपास के दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अपने दुकानों के आसपास सफाई रखने के लिए निर्देश दिए।

मानसरोवर जोन के वार्ड नं. 69, 70 में सभी सफाई मित्रों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, डिवाइडरों की सफाई की गई, व्यापारियों के साथ संवाद किया गया जिसमें व्यापारियों से अपील की प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के साथ ही दुकानदारों से दूकान के बाहर डस्टबिन रखने के लिए समझाइश की गई कचरे को अलग- अलग कर गाड़ी में डालने के लिए कहा गया। डिवाइडरों को रंगोली बनाकर सजाया गया, सफाई अभियान में अपना योगदान देकर आस -पास के रहवासियों व व्यापारियों को स्वच्छता का संदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story