ग्रेटर महापौर ने गीता कांटेस्ट का पहला फॉर्म भरकर की रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

ग्रेटर महापौर ने गीता कांटेस्ट का पहला फॉर्म भरकर की रजिस्ट्रेशन की शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
ग्रेटर महापौर ने गीता कांटेस्ट का पहला फॉर्म भरकर की रजिस्ट्रेशन की शुरुआत


जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर ने श्रीमद्भागवत गीता के शुरुआती छह अध्यायों पर आधारित गीता कॉन्टेस्ट की शुरुआत की है जिसको लेकर जयपुर के लोगों में बहुत भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने इस प्रतियोगिता का पहला फॉर्म कर पोस्टर लांच किया, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि हरे कृष्ण मूवमेंट जगतपुरा जयपुर ने श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 1 से 6 पर आधारित गीता कॉन्टेस्ट का शुभारम्भ किया है, जो कि 28 फरवरी तक चलेगा। परीक्षा प्रतियोगिता 5 मई को आयोजित की जाएगी। गीता कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार सौ रुपये, तृतीय पुरस्कार दो हजार सौ रुपये दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story