तीन मंजिला चप्पल–जूते के गोदाम में भीषण आग
अजमेर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। किशनगढ़ शहर की सिंधी कॉलोनी, भाट मोहल्ला क्षेत्र में स्थित एक तीन मंजिला चप्पल–जूते के गोदाम में बुधवार मध्य रात को अचानक भीषण आग लग गई। आवासीय कॉलोनी में आग की लपटें उठती देख क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची तथा करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के दो फायर टेंडरों को लगाया गया, जिन्होंने पानी भरने के लिए करीब 14 चक्कर लगाए। अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामप्रसाद चौधरी ने किया। उनके निर्देशन में 16 फायर कर्मियों ने लगातार प्रयास कर आग को आसपास के मकानों तक फैलने से रोका।
आगजनी की घटना में गोदाम में रखा चप्पल–जूते का भारी स्टॉक जलकर राख हो गया, वहीं तीन मंजिला भवन भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रारंभिक तौर पर आग से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि आग पास ही स्थित अन्य आवासीय मकानों तक नहीं फैल सकी। जानकारी के अनुसार समीप स्थित एक अन्य भवन में कम्बल–गद्दों का गोदाम भी था, जिससे खतरा और बढ़ सकता था।
आग की सूचना पर मदनगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए क्षेत्र में जमा भीड़ को हटाया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के इलाकों को घेराबंदी कर खाली कराया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गोदाम आवासीय कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
इस दौरान फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी ने व्यापारियों से अपील की कि वे आवासीय क्षेत्रों में गोदामों का संचालन न करें तथा अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर अपने प्रतिष्ठानों में फायर फाइटिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित करें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

