स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग पर छह घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
अजमेर, 25 मार्च (हि.स.)। अजमेर के मदार स्थित स्क्रैप गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। गोदाम के मालिक की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक ने करीब पन्द्रह से बीस लाख का नुकसान बताया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।
गोदाम मालिक विपिन जैन ने बताया कि उनके गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल को फोन किया। यहां आकर देखा तो पता चला कि गोदाम में रखी रेलवे के स्क्रैप आइटम जैसे लकड़ी, प्लाई व अन्य सामान जल रहा था। इसी दौरान दमकल पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लकड़ी व प्लाई आइटम होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब छह घंटे बाद आग पर काबू पाया। जैन ने बताया कि आग से करीब पन्द्रह से बीस लाख का नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।