चौदह जोड़ों ने लिए एक साथ सात फेरे

चौदह जोड़ों ने लिए एक साथ सात फेरे
WhatsApp Channel Join Now
चौदह जोड़ों ने लिए एक साथ सात फेरे


जोधपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। सैनिक क्षत्रिय माली समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस सम्मेलन में 14 वर-वधु जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए। सूरसागर स्थित श्रीराम वाटिका से विवाह स्थल शान्ति वाटिका तक 14 दूल्हों की बारातें गाजे-बाजे पर एक साथ निकाली गई। सूरसागर वासियों ने रास्ते में बारातों का जमकर स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी मयूर सांखला ने बताया कि सम्मेलन में हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार बारात निकासी, तोरण, वरमाला, पाणिग्रहण संस्कार, प्रीतिभोज और विदाई समारोह की रस्में हुई। विवाह समिति के महासचिव सीए किशनसिंह सोलंकी ने बताया कि गरीब माता-पिता अपनी बेटियों की शादी करने में असमर्थ होते हैं। उनकी मदद के लिए इस तरह की संस्थाएं काम करती हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढक़र कोई पुण्य नहीं है। शादी में बेटियों को जीवनयापन और मूलभूत आवश्यकता के लिए समिति व समाज के भामाशाहों द्वारा अलमारी, पलंग, सिलाई मशीन, पंखा, सामान इत्यादि रखने के लिए लोहे का बक्सा सहित सभी घरेलू उपयोग में आने वाला सामान भी दिया गया। सम्मान समारोह में समाज का सहयोग करने वाले समाज बंधुओं तथा भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया व सभी जोड़ों को समिति के विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story