गोस्वामी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन तीस को
जोधपुर, 22 मई (हि.स.)। फिजूलखर्ची रोकने के लिए अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा राजस्थान व दिल्ली इकाई द्वारा 30 मई को गोस्वामी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन शिकारगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक तुलसी व 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समूहिक विवाह के लिए समाज के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है।
अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सच्चिदानंद गिरी ने कहा कि समाज में लोगों को आगे आकर ऐसे आयोजन करने चाहिये। इस सामूहिक विवाह में गोस्वामी समाज के राजस्थान गुजरात व अन्य प्रदेशों से महंत भी पहुंचेंगे। अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठु पुरी ने बताया कि समाज के लोगों में सामूहिक विवाह को लेकर काफी उत्साह है। समाज के लोग सामूहिक विवाह में अपने बच्चों के विवाह करवाने के लिए आगे आ रहे हैं साथ ही भामाशाह भी बढ़-चढक़र इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गोस्वामी ने बताया कि संपूर्ण रीति रिवाज के साथ सभी जोड़ों की विवाह रस्म करवाई जाएगी। सम्मेलन की तैयारी में गोविंदपुरी, रीता गोस्वामी, भंवरपुरी, बिशनपुर, धन्नापुरी, शंकर गिरी आदि जुटे हुए है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।