मारवाड़ हॉर्स शो 3 फरवरी से, देश के विभिन्न प्रांतों के अश्व होंगे शरीक
जोधपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। पूर्व नरेश एवं पूर्व सांसद गजसिंह के मुख्य संरक्षण में मारवाड़ी नस्ल के उन्नयन व संरक्षण के लिए नवां दो दिवसीय मारवाड़ हॉर्स शो तीन व चार फरवरी को ऑल इण्डिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी, जोधपुर व मारवाड़ी हॉर्स बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो ग्राउण्ड, एयरपोर्ट रोड़ पर आयोजित होगा।
ऑल इण्डिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी व मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया जोधपुर के सचिव इन्दरजीत सिंह नाथावत ने बताया कि इस हॉर्स शो में देश के विभिन्न प्रदेशों के स्टडबुक द्वारा रजिस्ट्रर्ड घोड़े भाग लेंगे व दो दिन विभिन्न अश्व प्रतियोगिताएं होंगी।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की पहचान व गुणवत्ता को बनाये रखने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि गजसिंह द्वारा मारवाड़ी नस्ल की पहचान को बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। उनके संरक्षण में यह आठवां आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी घोड़े अपनी सुन्दरता, चंचलता एवं स्वामीभक्ति के कारण विश्व में प्रसिद्ध हैं। मारवाड़ी घोड़ों की विश्व बाजार में जबरदस्त मांग है। इस हॉर्स शो से उन्हें उचित मंच मिलता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1998 में ऑल इण्डिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी जोधपुर फॉर्म का गठन हुआ व उम्मेद भवन पैलेस में इसका कार्यालय स्थापित हुआ। वर्ष 2013 से मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि 1988 से मारवाड़ हॉर्स एण्ड केटल शो आयोजित होता रहा है एवं इसके बाद वर्ष 2013 से मारवाड़ हॉर्स शो का आयोजन किया जा रहा है।
अब तक 3210 मारवाड़ी अश्वों का हुआ रजिस्ट्रेशन :
मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में अब तक 3210 मारवाड़ी अश्वों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और 763 अश्वों की जांच हो चुकी है इसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा व पंजाब सहित अन्य प्रदेशों के मारवाड़ी अश्वों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।
दो दिन ये होंगी प्रतियोगिताएं :
मारवाड़ी हॉर्स शो का शनिवार 3 फरवरी को प्रात: पौने दस बजे मुख्य अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह द्वारा उद्घाटन किया जायेगा। समारोह में अश्वों के साथ मार्च पास्ट, सामूहिक लोक नृत्य, लंगा व मांगणियार की स्वर लहरियों, मेहरानगढ़ बैण्ड, बीएसएफ बैण्ड, सुन्दर बैण्ड, आर्मी पाईपर्स व पुलिस लाईन बैण्ड की सुमधुर धुनों के साथ शो का शुभारंभ होगा। रेवाल चाल प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जजिंग रिंग- अदंत बछेरी, अदंत बछेरी एफएस (फाउंडेषन स्टॉक) दो दांत बछेरी जजिंग रिंग होगी।
प्रतियोगिता में दोपहर 2.00 बजे से 4.00 बजे तक कोल्ट मिल्क टीथ, कोल्ट मिल्क टीथ एफएस, कोल्ट 2 टीथ जजिंग रिंग होगी। दोपहर 3.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक बग्गी प्रदर्शनी व प्रतियोगिता, मारवाड़ी हॉर्स प्रदर्शन होगा व सांय 5.00 बजे से 5.30 तक टेंट पेगिंग प्रतियोगिता प्रथम राउण्ड का आयोजन होगा।
प्रथम आने वाले नर घोड़ा एवं प्रजनन योग्य घोड़ियों को एक लाख का इनाम :
उन्होंने बताया कि सात श्रेणियों में नर घोड़ा एवं प्रजनन योग्य घोड़ियों की श्रेणी में प्रथम आने वाले अश्व को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार व कप प्रदान किया जायेगा। द्वितीय व तृतीय आने वाले अश्व को 51 व 21 हजार की नगद राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि दो दांत बछेरे-बछेरियां एवं अदन्त बछेरी व बछेरा को 51, 21 हजार व 11 हजार का नगद पुरस्कार एवं कप प्रदान किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।