मरू महोत्सव: गड़ीसर सरोवर पर हुआ योग कार्यक्रम
जैसलमेर, 23 फ़रवरी (हि.स.)। मरू महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार प्रात: तीसरे दिन प्राचीन गड़ीसर सरोवर पर योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. रामनरेश शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. चम्पा सोलंकी, डॉ. रविप्रकाश शर्मा ने इस दौरान आए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को योगाभ्यास करवाया एवं योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई। साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबाबू द्वारा सभी योग साधकों को आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया। आयुर्वेद चिकित्सकों ने योग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने जीवन को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग करे। उन्होंने कहा कि योग की क्रियाओं से मनुष्य सदैव प्रसन्नचित एवं स्वस्थ रहता है। इस कार्यक्रम में लगभग 70 योग साधकों ने भाग लिया जिसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल है। इस दौरान ख्यातनाम कलाकार मालाराम एण्ड पार्टी ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।