मरू महोत्सव: जैसलमेर के कुलधरा में रंगोली, मांडणा एवं वॉल पेटिंग को पर्यटकों ने देखा

मरू महोत्सव: जैसलमेर के कुलधरा में रंगोली, मांडणा एवं वॉल पेटिंग को पर्यटकों ने देखा
WhatsApp Channel Join Now
मरू महोत्सव: जैसलमेर के कुलधरा में रंगोली, मांडणा एवं वॉल पेटिंग को पर्यटकों ने देखा


मरू महोत्सव: जैसलमेर के कुलधरा में रंगोली, मांडणा एवं वॉल पेटिंग को पर्यटकों ने देखा


मरू महोत्सव: जैसलमेर के कुलधरा में रंगोली, मांडणा एवं वॉल पेटिंग को पर्यटकों ने देखा


जैसलमेर , 24 फ़रवरी (हि.स.)। जैसलमेर में मरू महोत्सव के अंतिम दिवस शनिवार प्रातः कालीन सत्र में प्राचीन ऐतिहासिक कुलधरा गांव एवं खाभा में आयोजित कार्यक्रमों का देशी-विदेशी सैलानियों ने आनंद लिया एवं वहां पर आयोजित लोक संगीत कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाया। प्राचीन खाभा फोर्ट पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में मयूर के दृश्यों के अवलोकन व संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। यहां पर पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटकों ने प्रातः काल नाचते हुए मयूरों को देखा एवं उनके नृत्यों को अपने कैमरों में कैद किया। वहीं यहां लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों को भी तन्मयता के साथ सुना।

यहां पर सैलानियों ने पहाड़ों के बीच उगते हुए सूर्य के दृश्य को निहारा एवं प्राचीन कला संस्कृति को भी बारीकी से देखा, वहीं वहां स्थापित जियोलोजिकल संग्रहालय का भी अवलोकन किया। वहीं कुलधरा गांव में जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास के निर्देशन में प्राचीन घरों पर बहुत ही सुन्दर रंगोली की गई। साथ ही मरू महोत्सव-2024 का लोगो प्रदर्शित किया गया। वहां पर मांडणा भी मकानों पर बेहतरीन एवं आकर्षक बनाएं गए।

मरू महोत्सव के दौरान आए देशी-विदेशी सैलानियों ने वहां पहुंचकर भवनों पर सुन्दर एवं सुसज्जित बनाई गई मांडनो को बारीकी से देखा एवं उनको अपने कैमरों में कैद किया। लोक कलाकार तगाराम भील, अनवर खान आदि ने लोक संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान आलगोजा, मोरचंग, खड़ताल, रावण हत्था, कमायचा, मटका आदि का वादन भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story