लघु उद्योग भारती द्वारा स्वयंसिद्धा राखी मेला बाजार में बाजार आयाेजित
बीकानेर, 1 अगस्त (हि.स.)। महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई द्वारा गुरुवार काे स्वयंसिद्धा राखी मेला बाजार में बाजार का उद्घाटन सागर प्लाजा तोलियासर भैरों जी मंदिर के पास मुख्य अतिथि बीकाजी ग्रुप के मालिक शिव रतन अग्रवाल फन्ना बाबू ने किया।
इस अवसर पर राजू मूलचंदानी, भारत भूषण सिंगला, मेघ राज बोथरा, नरेश गोयल, सुभाष मित्तल ने अतिथि के तौर पर दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर किया। बाल किशन परिहार प्रांत उपाध्यक्ष और हर्ष कंसल अध्यक्ष ने सभी मेहमानों का माल्यार्पण कर और महिला इकाई अध्यक्ष राखी चोरडिया और उर्मिला सुराणा ने सभी मेहमानों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। सचिव प्रकाश नवहाल ने सभी मेहमानों को मेले की प्रत्येक दूकान का अवलोकन करवाया। उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने सभी अतिथियों का अपना कीमती समय निकाल कर मेले में पधार कर महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मेले में सभी तरह के महिलाओं द्वारा घर पर बनाए गए सामान की दुकानें हैं, लजीज व्यंजन के फूड कोर्ट, बच्चो के लिए गेम जोन भी है। इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राकेश जाजू, पूर्व अध्यक्ष नारायण बिहानी, मनोज सेठिया, विजय गोयल, अनिल अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, रूबी जैन, मेघा तोमर, मधु जैन, मधु बांठिया, रंजना चोपड़ा सहित अनेक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर