हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर में होगी तिरंगा मैराथन

WhatsApp Channel Join Now
हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर में होगी तिरंगा मैराथन


जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर द्वारा हर घर तिरंगा (9 से 15 अगस्त) के तहत मंगलवार को तिरंगा मैराथन आयोजन किया जाएगा। तिरंगा मैराथन के आयोजन के संबंध में आयुक्त रुक्मणी रियाड ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

आयुक्त रुक्मणी रियाड ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को तिरंगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन अल्बर्ट हॉल से प्रारंभ होकर त्रिमूर्ति सर्किल जेएलएन मार्ग गांधी सर्किल होते हुए विभिन्न स्थानों से गुजरेगी। यह मैराथन तीन प्रकार से होगी। इसमें 5 किलोमीटर 10 किलोमीटर एवं हाफ मैराथन 21 किलोमीटर को शामिल किया गया है। 5 किलोमीटर की मैराथन अल्बर्ट हॉल से सुबह 6 बजे शुरू होगी जो की त्रिमूर्ति सर्किल राजस्थान यूनिवर्सिटी, कनोडिया कॉलेज होते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी। इसके साथ ही 10 किलोमीटर की मैराथन अल्बर्ट हॉल से सुबह 6 बजे शुरू होगी जो की त्रिमूर्ति सर्किल होते हुए पोद्दार कॉलेज, राजस्थान कॉलेज, एमएनआईटी से होते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी।

इसी प्रकार हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की होगी जो की सुबह 5 बजे प्रारंभ होकर जवाहर सर्किल सहित अन्य स्थानों से होते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी।

अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने बताया कि मैराथन में प्रतिभागियों के भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक भी नगर निगम ग्रेटर की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story