मत्स्य उत्सव के समापन पर हुए अनेक कार्यक्रम, लोगों ने उठाया लुफ्त 

WhatsApp Channel Join Now
मत्स्य उत्सव के समापन पर हुए अनेक कार्यक्रम, लोगों ने उठाया लुफ्त 


मत्स्य उत्सव के समापन पर हुए अनेक कार्यक्रम, लोगों ने उठाया लुफ्त 


अलवर , 27 नवंबर (हि.स.)। मत्स्य उत्सव का बुधवार काे समापन हुआ। बुधवार सुबह एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल ने कम्पनी बाग से साईकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली नगर वन पर जाकर सम्पन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

इसके बाद जिला कलक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने कम्पनी गार्डन में लगे फ्लावर शो व राजीविका महिला एसएचजी की स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने हस्तनिर्मित सामग्री की खरीददारी भी की। बड़ी संख्या में लोगो फ्लावर शो देखने पहुंच रहें है। इसके अलावा नंगली सर्किल पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। शाम महल चौक में म्यूजिकल नाइट का कार्यक्रम हुआ. जिसमें कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story