मतदाता जागरुकता अभियान के तहत संगोष्ठी समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन
अजमेर/सिरोही, 6 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय संचार ब्यूरो की अजमेर इकाई द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत राजीव गांधी सेवा केंद्र एवं एस एस राठौड़ टीटी कॉलेज में प्रदर्शनी, संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सिरोही के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवरलाल एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा के निर्देशन में जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही द्वारा सोमवार को पिण्डवाडा-आबू विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय वीरवाडा, भाटेला गोचर, मेडबंदी व पदमानाडी में संगोष्ठी, मतदान शपथ, रैली व मानव श्रंखला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भू निरीक्षक एवं सुपरवाइजर दलवीर सिंह ने मतदाताओं से 25 नवम्बर को विधान सभा चुनाव में निर्भिक होकर धर्म,जाति व प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी फूलचन्द गहलोत ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में वीरवाड़ा में मतदान का प्रतिशत कम रहा था। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी अपने माता-पिता, घर के अन्य सदस्यों व रिश्तेदार को आगामी 25 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। गहलोत ने मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950, वोटर हेल्पलाइन एप, सी- विजिल एप के बारे में जानकारी दी। ग्राम विकास अधिकारी बलवंत सिंह ने 25 नवंबर को सवैतनिक अवकाश के बारे में जानकारी दी। कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाते हुए मतदाता शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों ने हाथ में मतदान अपील की तख्तियां लेकर नारों का उद्घोष करते हुए वीरवाड़ा ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए रैली निकाली। कार्यक्रम के आयोजन में बी.एल.ओ. दलपत सिंह, राम सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, लक्ष्मण माली, प्रभुराम, शारीरिक शिक्षक फूलाराम मीणा इत्यादि का सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।