मंत्री पटेल के निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं, अधिकारियों पर नाराज दिखे हुए मंत्री ने कार्रवाई करने की बात कही

मंत्री पटेल के निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं, अधिकारियों पर नाराज दिखे हुए मंत्री ने कार्रवाई करने की बात कही
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री पटेल के निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं, अधिकारियों पर नाराज दिखे हुए मंत्री ने कार्रवाई करने की बात कही


जैसलमेर, 13 जून (हि.स.)। जैसलमेर दौरे पर आए राजस्थान सरकार के विधि और न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को जिले के सबसे बड़े सरकारी जवाहिर हॉस्पिटल का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाए जाने पर मंत्री अधिकारियों पर नाराज हुए। उन्होंने जिम्मेदारों को नोटिस देकर कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, नगर परिषद सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा मौजूद रहे।

गुरुवार दोपहर को अचानक जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचे मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाहिर हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर, डायलिसिस वार्ड, सर्जन और जनरल वार्ड का दौरा किया। इस दौरान हॉस्पिटल में फैली गंदगी से वे खासे नाराज हुए। उन्होंने सीएमएचओ डॉ बीएल बुनकर और पीएमओ डॉ चन्दन सिंह तंवर को अव्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगाई।

डायलिसिस वार्ड में मिल रही कई तरह की शिकायतों को लेकर मंत्री वार्ड में पहुंचे। डायलिसिस वार्ड के मरीजों ने कई तरह की अवस्थाओं को लेकर मंत्री से शिकायत की। मंत्री ने डायलिसिस वार्ड में कार्यरत निजी कंपनी के प्रतिनिधि को मौके पर ही अव्यवस्थाओं को लेकर खरी-खरी सुनाई। बेड पर चद्दर तक नहीं होने से मंत्री नाराज हुए और अधिकारियों को तुरंत निजी फर्म को नोटिस जारी करने के लिए कहा।

मंत्री जोगाराम पटेल ने डायलिसिस वार्ड में अव्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को चेताया और 7 दिन में सारी अव्यवस्थाओं को सही कर जवाब देने के लिए कहा। इस दौरान मंत्री ने कहा- सरकार की मनसा है कि जनता की पहली प्राथमिकता में शामिल हॉस्पिटल आदि में मरीजों को सभी व्यवस्थाएं मिलनी चाहिएं। इसके लिए जगह जगह सभी मंत्री जनप्रतिनिधि दौरा कर बिगड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के प्रयास कर रही है ताकि लोगों को समय पर सही इलाज मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story