निगम मानसरोवर के पटेल मार्ग को बना रहा आदर्श पथ

WhatsApp Channel Join Now
निगम मानसरोवर के पटेल मार्ग को बना रहा आदर्श पथ


जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। मानसरोवर के पटेल मार्ग को नगर निगम आदर्श पथ बनाने को लेकर काम कर रहा है। इस पर निगम करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करेगा। जयपुर विकास प्राधिकरण भी मानसरोवर के मध्यम मार्ग को चमकाने में लगा हुआ है। मध्यम मार्ग पर जेडीए ड्रेनेज के साथ डेकोरेटिव पोल लगाने का काम कर रहा है। मध्यम मार्ग मानसरोवर की मुख्य लाइफ लाइन माना जाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम पटेल मार्ग को आदर्श बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके तहत विद्युत लाइनों काे अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके अलावा इस मार्ग पर 60 डेकोरेटिव पोल भी लगाए जाएंगे। निगम ने पटेल मार्ग को आदर्श पथ बनाने की दिशा में अक्टूबर में काम शुरू किया था जिसे फरवरी माह में पूरा किया जाना है। इन कामों पर करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जानी है। पटेल मार्ग को आदर्श बनाने को लेकर करीब 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। निगम प्रशासन का दावा है कि पटेल मार्ग को आदर्श बनाने का काम तय समय पर ही पूरा हो जाएगा।

नगर निगम शहर की गलियों और सड़कों को रोशनी से सरोबार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। नगर निगम ने पिछले 9 माह के दौरान शहर में 17500 रोड लाइट्स लगाने का काम किया है। इन रोड लाइट्स पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। वहीं 78 लाख रुपये की लागत से 100 हाईमास्क लाइट्स भी लगानी थी, लेकिन उनमें से करीब 20 ही लग पाई है। बाकी हाईमास्क लाइट्स लगाने का काम जारी है।

नगर निगम जयपुर में एक्सईएन प्रदीप शर्मा ने बताया कि पटेल मार्ग को आदर्श पथ बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इस पर डेकोरेटिव रोड लाइट्स लगाने के साथ बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा। इस पर ड्रेनेज बनाने का भी काम किया जा रहा है।,

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story