मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर की ''इम्पैक्ट 2023'' रैंकिंग में स्थान

WhatsApp Channel Join Now
मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर की ''इम्पैक्ट 2023'' रैंकिंग में स्थान






जयपुर, 02 जून (हि. स.)। राजस्थान के इतिहास में पहली बार मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ‘‘इम्पैक्ट रैंकिंग-2023’’ में 601-800 रैंक के मध्य स्थान मिला है। एमयूजे की एक दशक की अपनी यात्रा में ही विश्वस्तर की रैंकिग हासिल करना एक उपलब्धि है।

इस मौके पर मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट प्रो. जीके प्रभु ने कहा कि इम्पैक्ट रैंकिंग के साथ ही एमयूजे ने अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त करने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है, यह दुनिया के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शामिल होने का पहला प्रयास है। अब यहां के छात्र वैश्विक मंचों पर स्वयं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थापित कर पाएंगे। वे विश्व स्तर की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि विश्व की बेहतरीन विश्वविद्यालय के समान शिक्षा प्रदान करने से मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर की वैश्विक छवि बनेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

Share this story