द्वारिकाधीश मंदिर में मणि जी दर्शन सोमवार को

WhatsApp Channel Join Now
द्वारिकाधीश मंदिर में मणि जी दर्शन सोमवार को


द्वारिकाधीश मंदिर में मणि जी दर्शन सोमवार को


राजसमंद, 21 जुलाई (हि.स.)। राजसमंद के कांकरोली स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में सोमवार को मणि के दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही मंदिर में सावन की शुरुआत होगी। साल में एक दिन ये दर्शन आम श्रद्धालुओं को कराए जाते हैं जिसका श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है।

प्रतिवर्ष की तरह सावन के प्रथम दिवस तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉक्टर वागीश कुमार महाराज की आज्ञा से प्रभु द्वारिकाधीश को धारण कराई जाने वाली मणि के दर्शन आम श्रद्धालुओं को करवाए जाएंगे। सोमवार शाम को सबसे पहले द्वारिकाधीश को धारण कराई जाने वाली मणि को बालकृष्ण लाल की गादी पर लाया जाएगा। वहां विधि-विधान से गोस्वामी परिवार के सदस्य, मुखिया, भितरिया, मंदिर अधिकारी द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी।

इसके बाद आम श्रद्धालुओं को मणि के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके बाद प्रभु द्वारिकाधीश को चांदी के हिंदोरा में विराजित कर भक्तों को दर्शन करवाए जाएंगे यह दर्शन शाम 5.15 बजे खुलेंगे। गौरतलब है कि हर वर्ष सावन माह में प्रभु द्वारिकाधीश एक महीने तक प्रतिदिन हिंदोरा में विराजित होते हैं और भक्तों को दर्शन देते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story