मांडल विधायक के बिगड़े बोल, अब गुंडों का गोली मारकर एनकाउंटर करेंगे

मांडल विधायक के बिगड़े बोल, अब गुंडों का गोली मारकर एनकाउंटर करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
मांडल विधायक के बिगड़े बोल, अब गुंडों का गोली मारकर एनकाउंटर करेंगे


भीलवाड़ा, 25 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद से भारतीय जनता पार्टी विधायकों व नेताओं के बयान लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अभी दो दिन पहले ही वायरल हुए वीडियो में शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा एसडीएम को धमकाते हुए नजर आए थे अब भीलवाड़ा जिले के मांडल विधायक का भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा के बाद अब भीलवाड़ा से एक और विधायक उदयलाल भड़ाना ने असामाजिक तत्वों को संभल जाने की चेतावनी देते हुए ऐसा ही एक बयान दिया है, जिसकी चर्चा हो रही है।

प्रदेश में बढ़ते अपराध और गुंडागर्दी खत्म करने की दिशा में भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना का यह बयान सामने आया है। अपने विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रम में भड़ाना यह कहते दिखाई दिए कि अब गुंडों को गोली मारकर एनकाउंटर करेंगे, हमारी सरकार ने ऐसा कानून बना दिया है।

दरअसल भीलवाड़ा जिले के आरजिया गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचे विधायक भड़ाना ने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी रोकने के लिए सरकार ने पांच नए कानून बनाए हैं। इसमें एक कानून यह भी है कि जो गुंडे नहीं मानेंगे, उनके लिए एक अलग डिपार्टमेंट बना दिया है। सरकार ने पुलिस को कह दिया है कि गुंडों, बदमाशों को जेल में डालो और ज्यादा हो तो एनकाउंटर करो। सोशल मीडिया पर भड़ाना का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

मांडल विधानसभा क्षेत्र के विधायक भड़ाना ने कहा “अब रेत माफिया को हाथ-पैर तोड़ने और गुंडागर्दी की छूट नहीं है। उनके लिए एक पुलिस अधिकारी दिनेश एमएन का एक डिपार्टमेंट बना दिया है। जो भी गुंडा दादा बदमाशी कर उसे जेल में डालो और ज्यादा हो तो गोली मारो एनकाउंटर कर दो।

विधायक ने कहा कि जो लोगों को परेशान कर रहा है मैं गुंडो-दादाओ से भी कहना चाहता हूं कि आपका टाइम चला गया है. जनता की सेवा करो, मदद करो, राम-राम करो और आनंद करो। विधायक भड़ाना ने कहा कि भीलवाड़ा को गुंडा रहित करने का काम मैं करूंगा. चाहे गुंडा मेरी जाति का हो, गुर्जर हो या भाई-बंधु हो, मैं उन्हें सबक सिखाऊंगा. लेकिन भीलवाड़ा को गुंडा मुक्त कर दूंगा, यह मेरा वादा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संंदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story