उदयपुर में आदमखोर तेंदुए को गोली मारने के आदेश

WhatsApp Channel Join Now
उदयपुर में आदमखोर तेंदुए को गोली मारने के आदेश


उदयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में एक और महिला को मंगलवार सुबह तेंदुए ने शिकार बना लिया। इस घटना के बाद अब प्रशासन ने तेंदुए को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मंगलवार सुबह हमले के बाद गोगुंदा दौरे पर आए मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि तेंदुए को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी दिए गए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को इसी थाना क्षेत्र में एक पुजारी को भी तेंदुए ने मार डाला था। बीते 12 दिन में हुए अलग-अलग हमलों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग ने इस दौरान पिंजरे लगाकर 4 लेपर्ड को पकड़ा भी है, लेकिन हमले रुक नहीं रहे हैं।

इधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-27 को जाम करने की काेशिश की, एसपी योगेश गोयल की समझाइश के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ, हालांकि अभी ग्रामीण महिला का शव उठाने नहीं दे रहे हैं।

वहीं, वन मंत्री संजय शर्मा ने दावा किया है कि आर्मी के सहयोग से मंगलवार शाम तक तेंदुए को मार दिया जाएगा।

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे हुआ हमला केलवो का खेड़ा गांव का है। यहां कमला कुंवर (55) अपने घर के आंगन में काम कर रही थी। इस दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिवार के दूसरे लोग बाहर भागे तो तेंदुआ उसके शव को छोड़कर भाग गया।

एक दिन पहले भी बड़गांव थाना क्षेत्र के राठौड़ों का गुड़ा में रात को तेंदुए ने मंदिर के पुजारी विष्णु गिरी (65) को मार डाला था। तेंदुआ पुजारी को घसीटते हुए 150 मीटर दूर खेत में ले गया था।

राठौड़ों का गुड़ा से केलवों का खेड़ा गांव करीब एक किमी दूर है। ऐसे में संभावना है कि पुजारी को मारने वाले तेंदुए ने ही महिला पर हमला किया होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story