कालका- हरिद्वार ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
कालका- हरिद्वार ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत


जोधपुर, 01 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान अस्पताल के पीछे रेलवे टे्रक पर बुधवार की सुबह पटरियां पार करते एक युवक कालका- हरिद्वार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।

माता का थान पुलिस ने बताया कि बुडलिया हाल मिरासी कॉलोनी माता का थान क्षेत्र में रहने वाले चम्पालाल पुत्र ढगलाराम मिरासी ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुत्र 26 वर्षीय त्रिलोक घर से सामान लेने के लिये गया था। वह राजस्थान अस्पताल के पीछे पटरियां पार कर रहा था। तब अचानक से कालका- हरिद्वार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। माता का थान पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story